
सुल्तानपुर
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला की ख़ास रिपोर्ट
घर से लापता युवती को अथक प्रयास से परिवारजनों से मिलाया
दरअसल कल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर को उदय शुक्ला तक पहुंची तो उन्होंने सबसे पहले वायरल खबर को सही है या नहीं उसकी जांच कि तो पता चला एक महिला मानसिक रुप से पीड़ित हैं वह लवकुश पाण्डेय जी के निवास स्थान कोछा बाजार दयाल ज्योत ग्राम सभा जी के यहां ही है वह सुबह से परेशान थी परिजन मिल नहीं रहें थे, खबर कि जांच करने के बाद भारतीय सेना ट्रस्ट के संस्थापक उदय शुक्ला ने अपनी आईटी सेल की टीम युवती के परिजनों को धुंढने में लगा दिया, युवती सिर्फ अपने भाई का नाम मनोज और पता टीकर बता पा रही थी जब भारतीय सेना ट्रस्ट आईटी सेल कि खबर को वायरल किया तो धनपतगंज टीम काम करना स्टार्ट कि लोकल ग्रुप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर किया विडियो के साथ खबर को देखकर संजय नाम के व्यक्ति का फोन आया वह बोले मैं जानता हूं हमारे ही गांव कि है इनका नाम बिंदु है भाई का मनोज हैं इनका विवाह हरटीनगंज अयोध्या हुआ हैं परिजन का नम्बर लेकर बात की गई और परिवारजनों से मिलाया गया , परिवार के सदस्यों ने बताया यह मानसिक रूप से काफी दिन से पीड़ित हैं परिवार जनों ने भारतीय सेना ट्रस्ट का आभार प्रकट किया, इस मौके पर उदय शुक्ला,लवकुश पाण्डेय संजय सिंह, नितिन मिश्रा छोटे मिश्रा विवेक कुमार, खुशबू शुक्ला, अंजलि मिश्रा पंकज गुप्ता और कई अन्य लोगों ने सहयोग किया।