रिपोर्ट-अजीत पाण्डेय
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, श्री सतपाल अंतिल द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थित महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन,थाना AHTU, बाल किशोर इकाई़, महिला आयोग सेल, चुनाव सेल आदि शाखाओं का निरीक्षण कर अभिलेखों के रख रखाव/ साफ सफाई को चेक किया गया व कार्य की समीक्षा की गई एवं संबंधित को आवश्यक निर्देश दिये गये।