
जल संकट से नाराज महिलाओं ने दिल्ली में रोका वैगनआर वाले नटवरलाल का काफिला
वीवीआईपी केजरीवाल ने पुलिस से बुजुर्ग महिलाओं से धक्का-मुक्की कराई.
केजरीवाल अपनी नाकामी छुपाने के लिए मीडिया को पैसे देते हैं, लेकिन जनता से नहीं छुप सकते।
केजरीवाल हर दिन बेरहमी से बेनकाब हो रहे हैं।
लोग अब मुफ्त बिजली नौटंकी के वादे से जागृत हो रहे हैं।
मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि दिल्ली की जनता जल्द ही इस नटवरलाल की जालसाजी से बाज आए।