ब्रेकिंग न्यूज़
लखीमपुर खीरी
रिपोर्टः __विद्यानिवास पाण्डेय
दरअसल कल राष्ट्रीय राजमार्ग लखीमपुर- सीतापुर हाईवे बेनीपुर राजा जो कि मारखापुर के आगे सीतापुर-लखीमपुर बॉर्डर पड़ता है!! बस के द्वारा वहाँ पर एक कांवरिया को ठोकर मार दी गई। जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांवरिया ग्राम खागी ओयल निवासी है!