थप्पड़कांड…..
डाक्टर पर कार्यवाही ना होने से नाराज पीड़ित आशाबहू ने मोहनलालगंज सीएचसी के ओपीडी भवन के गेट पर जड़ा ताला
आरोपी डाक्टर पर कार्यवाही की मांग पर अड़ी,मरीज परेशान
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आशाबहुओ को समझाने में जुटी
पीड़ित आशाबहू का आरोप अभद्रता कर थप्पड़ मारने वाले आरोपी डाक्टर को सीएमओ बचाने में जुटे
पीड़िता का आरोप डाक्टर पर कार्यवाही के लिये तहरीर देने के चार दिन बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा।