मुम्बई घाटकोपर
दमदार 24न्यूज़ की ख़ास रिपोर्ट
सूरज कवनकर व जयेश जगन्नाथ जादव ने अपने अपने विद्यालय का मान बढ़ाया
इटरनल कल्चर व प्रेस वेलफेयर फ़ाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित इंडियन टेनिस क्रिकेट वाश बहुत तेज गति से अपनी प्रतिभा फैला रहा है !!
चंद्रभारती माध्यमिक विद्यालय व विद्यानिकेतन डीग्री कालेज आफ़ कामर्स के विद्यार्थियों ने इंडियन टेनिस क्रिकेट वाश में अपना चयन निर्धारित करते हुये प्रमाणपत्र हासिल किया जिसके कारण दोनों विद्यालयों में ख़ुशी की लहर व्याप्त हुआ !!
इटरनल कल्चर के द्वारा चयनित प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरण किया गया !!
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता डाo चित्रसेन अभ्यंकर जी उमेश विरहांदें जी कमलदास श्रीराम वाघ जी नीरज धीर जी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व पियाली राय की ख़ास उपस्थिति दर्ज हुईं !!