सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मोदी सरनेम मानहानि मामले की सुनवाई करने वाले गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस हेमंत एम प्रच्छक का ट्रांसफर कर दिया है. उनके अलावा गुजरात हाईकोर्ट के ही तीन अन्य जजों का भी ट्रांसफर किया गया है. प्रच्छक का ट्रांसफर पटना हाईकोर्ट में कर दिया गया है.
मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट से सजा के बाद राहुल गांधी ने सूरत की सेशन कोर्ट का रुख किया था. लेकिन वहां से भी राहत नहीं मिलने पर वह हाईकोर्ट गए थे. जस्टिस प्रच्छक ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने की मांग वाली उनकी याचिका पर सुनवाई की थी. लेकिन बाद में उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी. दरअसल जस्टिस प्रच्छक ने निचली कोर्ट के फैसले को सही ठहराया था. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था.