
सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ वहां तैनात टीचर कर रहे खिलवाड़
बच्चों के हाथ में कलम के बजाय पकड़ा दिया फावड़ा
बच्चों से कराई जा रही स्कूल की सफाई
पूरा मामला जनपद बहराइच के चितौरा ब्लॉक के अंतर्गत परसोरा का बताया जा रहा है
वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
बहराइच/चितौरा
चितौरा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसोरा के सरकारी स्कूल टीचर बच्चों से स्कूल की सफाई हेतु फावड़ा चलवा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ऐसा वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
जहां दूसरी ओर भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढ़े जैसी कई अनेकों योजनाएं चला रही हैं वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत परसोरा के प्रधानाध्यापक राफत एजाज सहायक रिहाना यासीन सारे टीचर मिलकर स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को कलम पकड़वाकर शिक्षा देने के बजाय उनको फावड़ा देकर स्कूल के सफाई का कार्य शुरू करा दिया अब वहां के बच्चे ऐसी शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात आगे क्या बनेंगे यह प्रश्न विचारणीय है साथ-साथ यह भी प्रश्न निकल कर बाहर आ रहा है कि ऐसे टीचरो को बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का अधिकार किसने दिया क्या उनका कर्तव्य यही है तथा वहां कोई सफाई कर्मी नियुक्त नहीं है और अगर नियुक्त है तो यूपी सरकार का उस सफाई कर्मी के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्या
सूत्रों के हवाले से
सफाई कर्मी बछराज यादव 25 दिन से नहीं आए स्कूल परसोरा में नियुक्त
मुंसगड़ा , परसोरा में नियुक्त अनिल कुमार सफाई कर्मी चलते हैं सीडीओ की गाड़ी
स्कूल की बाउंड्री 8/1 और 9/1 का मसाला पीला इंट लगा है ग्राम प्रधान स्कूल मास्टर ब्लॉक संबंधित सभी में बंटवारा
लॉकडाउन का गल्ला अब बांटा गया है
बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद बहराइच के पास कोई जवाब नहीं इन बातों का नहीं उठा रहे फोन
अब देखना यह है कि इतनी महत्वपूर्ण खबर प्रकाशित होने के पश्चात विभाग ऐसे लोगों के ऊपर क्या कार्यवाही करेगा या फिर ऐसे लोग बच्चों के जीवन के साथ हमेशा खिलवाड़ करते नजर आते रहेंगे