लखनऊ/कौशाम्बी-
अमित मौर्या नामक महाठग को लखनऊ पुलिस व STF ने किया गिरफ्तार।
कौशाम्बी जिले के कुमिहाँवा निखोदा का रहने वाला है- महाठग।
लग्जरी गाड़ियों व बाउंसर रखकर लोगो के बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करता था ठगी।
सेना के जवानों व पुलिसकर्मियों को अच्छी लोकेशन पर जमीन रियायत दाम पर देने को लेकर बुकिंग के नाम पर करता था ठगी।
करोड़ो की सम्पति जुटा चुका है। अमित मौर्य नामक महाठग।
सेना के जवानों को दूसरे की प्लाटिंग को अपनी बताकर करता था ठगी।
लखनऊ कमिश्नरेट विभूति खण्ड थाना पुलिस ने ठगी के आरोपी अमित मौर्या को गिरफ्तार कर भेजा जेल।