
ब्रेकिंग
लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के गंगागंज बाजार में लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे के किनारे बैठे 5 गौवांशों को देर रात अज्ञात वाहन ने रौंदा दिया।।
भूखे बेजुबान बच्चा मांके पास मानो दूध पीने की कोशिश कर रहा हो।।
उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज द्वारा गौवांशो को गौशालाओ में भेजने के 4 दिन पहले जारी आदेश के बाद भी बीडीओ, ईओ और प्रधान की लापरवाही से लोगो और गौवंश की मौतों का सिलसिला जारी
कहा जाए गौवंश, गौशालाओं की व्यवस्था बदहाल और चारागाह व सरकारी जमीनों पर अपने चहेतों को कब्जा कराने में लगे है प्रधान और जिम्मेदार