खुली पिस्टल गिरता इकबाल पुलिस से उठता जनता का विश्वास
जनपद प्रयागराज कौंधियारा थाने में नहीं सुनी जा रही पीड़ित महिला की फरियाद महिला के द्वारा बताया गया कि गांव के ही दबंग व्यक्ति के द्वारा उसके साथ की गई अभद्रता की शिकायत करने वह थाने पहुंची, लेकिन शिकायत के बावजूद भी कौधियारा थाने में नहीं दर्ज हो रहा मुकदमा। पीड़ित महिला के द्वारा यह भी बताया गया कि थाने पर तहरीर बदलने का दरोगा जी दे रहे हैं दबाव। पीड़ित महिला के द्वारा डीसीपी यमुनानगर से शिकायत करने की कहीं जा रही है बात