
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
चार महीने पूर्व इकलौते बेटे की मौत के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराने हेतु तहरीर लेकर न्याय के लिये भटक रही गरीब महिला
संवाददाता बिन्दु वर्मा
27 अप्रैल 2023 को कोहड़ौर थाना अंतर्गत ईशीपुर के कुए में मिली थी रंजीत कुमार हरिजन की लाश आज तक नही दर्ज हुआ मुकदमा
मृतक रंजीत कुमार कंधई थाना क्षेत्र के वीरमऊ माधव गांव का निवासी था।मृतक की माँ अपने इकलौते बेटे की हत्या का मुकदमा लिखाने के लिए चार महीने से कोहड़ौर थाने के चक्कर काट रही लेकिन पुलिस यह कर भगा देती है कि तुम जाकर कंधई थाने में मुकदमा लिखवाओ और जब कंधई थाने पर जाती है तो वहां बताया जाता है बॉडी इसीपुर कुएं में मिला था आप कोहड़ौर जाओ आखिर मृतक की माँ को न्याय कब मिलेगा।
प्रार्थिनी गुड्डी देवी ने बताया कि वह कप्तान साहब और एसडीएम के पास भी कई बार जा चुकी लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नही है।आज मृतिका के बुढ़ौती का सहारा केवल उसका इकलौता बेटा 26 वर्षीय रंजीत था। कप्तान साहब कोहड़ौर पुलिस ने बॉडी डिस्पोज़ से लेकर पीएम तक करवा दिया लेकिन मुकदमा लिखने के लिए कंधई आखिर क्यों भेज रही।शायद इसीलिए लोग हत्या या दुर्घटना होने पर बॉडी सड़क पर रखकर जाम लगाकर अपनी बातों को मनवाने व एफआईआर के बाद ही अंतिम क्रिया करते है।