हजारों साल पहले मथुरा की जेल में जन्मे कान्हा को इस बार जन्माष्टमी पर मथुरा की जेल में बनी पोशाक ही धारण कराई जाएगी. मथुरा जिला जेल में कैदी अपने भाव से पोशाक बनाने में जुटे हैं. जन्माष्टमी पर वृंदावन के लाडले ठाकुर श्री बाँके बिहारी जी वही पोशाक पहनेंगे. !!