ताजा खबरधर्म

प्रयागराज में बहुत ही भव्य दहिक्ला का आयोजन सम्पन्न हुआ

प्रयागराज

दमदार 24न्यूज़

प्रयागराज में बहुत ही भव्य दहिक्ला का आयोजन सम्पन्न हुआ

दरअसल राम भवन नवयुवक कमेटी द्वारा सफल षष्ठ दही हांडी उत्सव 2023 का आयोजन
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामभवन नवयुवक कमेटी द्वारा तृतीय दहीहंडी उत्सव का आयोजन राम भवन चौराहे पर किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रयागराज की निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी दी रही। श्रीमती नंदी जी ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नन्दी जी की तरफ से विजेता गोविंदा टोली के लिए 5100/= के नगद पुरुष्कार कमेटी को प्रदान किया।
दहीहंडी कार्यक्रम में प्रयागराज के विभिन्न मोहल्लों से गोविंदा टोली ने हिस्सा लिया। भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष में दहीहंडी उत्सव मनाया जाता है, और गोविंदा टोली भगवान श्री कृष्ण की नटखट शरारतो को जीवंत करने के लिए दही हांडी उत्सव में हांडी फोड़ कर परंपरा को मनाते है।
दही हांडी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महापौर उमेश चंद गणेश केशरवानी जी ने प्रतिभागी गोविंदा टोलियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में रामभवन नवयुवक कमेटी के संयोजक आयोजक शिव विशाल गुप्ता, राहुल अग्रहरि, आलोक वैश्य, विजय वैश्य, सतीश चंद केशरवानी, रमेश चंद केशरवानी,तारकेश्वर केसरवानी, कमल कुमार ( लाला भाई ), राहुल गुप्ता, विशाल जायसवाल, सुमित गुप्ता सहित समस्त मोहल्लेवासी और व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button