सुल्तानपुर
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता ऋषिकेश शुक्ला
सुल्तानपुर सूरापुर स्थित पावन बिजेथुआ धाम में पांच बंदरो की रहस्यमई ढंग से मौत के प्रकरण को जिलाधिकारी जसजीत कौर और पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने लिया संज्ञान,एसडीएम कादीपुर समेत सीओ कादीपुर को मिली प्रकरण की जांच,पोस्टमार्टम के आधार पर होगी दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही,व्यापार मण्डल पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल आज जिले के अधिकारियों से किया मामले की जांच करने की शिकायत। बीते 3 से 4 दिनों में लगातार कई बंदरो की एक साथ हुई थी मृत्यु।