अच्छी खबर: यूपी के होटलों का किराया होगा कम, टैक्स कम होने से गिरेंगे रेट, प्रस्ताव पर लगेगी कैबिनेट की मुहर
सरकार प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को सस्ते होटल की सुविधा मुहैया कराएगी। इसके लिए होटलों पर निकायों द्वारा वसूले जाने वाले प्रॉपर्टी टैक्स को कम करने की तैयारी है। पर्यटन विभाग में सूचीबद्ध होटलों पर लगने वाले प्रॉपटी टैक्स को घटाकर आवासीय भवनों की तुलना में तीन गुना करने का प्रस्ताव है। पहले यह दर छह गुना था। नगर विकास विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है। जिसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगा।
बता दें कि नगर विकास विभाग ने जुलाई में ही प्रस्ताव का प्रारूप तैयार करके इसके मसौदे पर आपत्तियां मंगाई थी। जिनका निस्तारण करके अब इसके प्रारूप को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके बाद इसपर कैबिनेट से मंजूरी ली जाएगी। सूत्रों के मुताबिक प्रस्ताव में होटलों पर लगने वाले प्रॉपर्टी टैक्स को 50 फीसदी तक घटाने का प्रावधान