
अभिनेत्री गायत्री जोशी की कार का इटली में एक्सीडेंट, हादसे में स्विच कपिल की मौत
रोम। फिल्म स्वदेश में शाहरुख खान की को-स्टार रही एक्ट्रेस गायत्री जोशी इटली में एक भयंकर कार हादसे का शिकार हो गईं। लेम्बोर्गिनी में पति विकास ओबरॉय के साथ सफर कर रही इस एक्ट्रेस की कार एक स्विस कपल की फेरारी से टकरा गई। हादसे में स्विस कपल की मौत हो गई। गायत्री और विकास सुरक्षित हैं। हादसा सार्डिनिया सुपर कार टूर के दौरान हुआ। गायत्री की कार अन्य वाहनों और कैंपर वैन से टकरा गई थी। कैंपर वैन सार्डिनिया में एक ग्रामीण इलाके की सड़क पर पलट गई। इस दौरान फेरारी में आग लग गई, उसमें बैठे स्विस कपल की जान चली गई। कपल की पहचान स्विट्जरलैंड की 63 साल की मेलिसा क्रौटली और 67 साल मार्कस क्रौटली के रूप में हुई है।