मथुरा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हुआ फेल
मथुरा में महिला और पुलिसकर्मियों के बीच लात-चप्पल की भिड़ंत
मथुरा: ऑटो रिक्शा में टाइल्स लेकर जा रही थी महिला, तभी पुलिसवालों ने आधार कार्ड मांगा। महिला का आरोप है कि पुलिसवालों ने उसे धक्का मारा और लात भी मारी, जिसके बाद उसने पुलिसवालों को चप्पल से पीटा
यूपी पुलिस: महिला को पुलिस कर्मी लात मार रहा और महिला चप्पल जड़ रही है
ये वायरल वीडियो मथुरा का बताया जा रहा है, महिला सुरक्षा की बीच चौराहा धज्जियां उड़ाई जा रही है!