
मेला देखकर लौट रहे युवक को दूध के टैंकर ने रौंदा, मौत
हाथरस जनपद में दूध के टैंकर में बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हाथी के बाद चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना चंदपा पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली सादाबाद क्षेत्र के मोहल्ला मुगेरखाना निवासी 25 वर्षीय साजिद पुत्र पूनम मोटर वाइंडिंग का काम करता है वह बीती रात्रि को अपने साथियों के साथ मेरा श्री दाऊजी महाराज देखने के लिए आया था। वह और उसके साथी जब वापस लौट रहे थे। इस दौरान साजिद अकेला आगे बाइक चला रहा था । उसके अन्य साथी भी पीछे अन्य बाइको से आ रहे थे। इसी दौरान आगरा रोड पर चदपा थाना क्षेत्र के गांव अनीगढ़ी के निकट आगरा की ओर से आ रहे एक दूध के टैंकर ने साजिद की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसके साथी उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। वहा से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ में भी जब उसकी हालत नहीं सुधरी तो उसे वहां से आगरा ले गए। आगरा में उसकी मौत हो गई।