ट्रैक्टर की चपेट में आकर किसान की मौत
हाथरस जनपद के एक कोतवाली क्षेत्र के गांव बाबस में खेत पर कार्य करते समय एक ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गई। मृतक के पारिवारिकजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव बाबस निवासी 45 वर्षीय रणवीर पुत्र भीमसेन अपने खेत पर सरसों की जुताई कर रहा था ।
इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने उसे रोद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । उसकी हालत देखकर मौके पर काफी भीड़ लग गई। वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया ।