प्रतापगढ़ __
दमदार 24न्यूज़ की ख़ास रिपोर्टः
प्रतापगढ़ जिला बना नदारद गढ़ !!
दरअसल हम बात कर रहें प्रतापगढ़ जनपद की जहाँ आये नवयुवाओं का गायब होना एक हादसा बन गया है !! पट्टी तहसील के अन्तर्गत ऐसे कई गाँव है जहाँ पर आये दिन युवतियाँ गायब हो जा रही है !! लेकिन शासन प्रशासन अभी तक असमर्थ है अभी कुछः दिन पहले ही आरती वर्मा पुत्री हरिशंकर वर्मा उम्र 25 वर्ष दिनांक 10/10/23 कोहड़ौर बाजार से गायब हो गई है !! इसकी सूचना अभी तक मिला ही नहीं कि वो युवती किधर गायब हो गयी !! ये बहुत बड़ा ख़तरा है प्रतापगढ़ जनपद पर इस अहम् बिन्दु पर शासन प्रशासन कों पूर्ण सजगता से कार्य करना चाहिये !!