चारधाम में श्रद्धालुओं ने इस साल नया इतिहास रच दिया है. इस सीजन में अब तक रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री चारधाम पहुंच रहे हैं. पहली बार तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार चली गई है.
चार धाम में हो रही बर्फबारी और बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह बना हुआ है. उत्तराखंड पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 16 अक्टूबर 2023 तक चारधाम दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गयी है. इसके साथ ही लगभग 5 लाख 41 हजार वाहन भी चारधाम पहुंचे हैं. मौजूदा समय में रिकॉर्ड स्तर पर यात्रियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.