
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ मोहनलालगंज।।
मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में बुख़ार का बढ़ता जा रहा प्रकोप।।
सैकड़ो लोग बुखार की चपेट में एक मरीज वेंटिलेटर पर।।
चिकित्सा विभाग अभी भी सिसेंडी गांव में डेंगू प्रकोप को कर रहा इनकार।।
एक महिला की मौत के बाद भी नही जाग रहा चिकित्सा विभाग।।
सरकारी अस्पतालों में जांच तक कि ब्यवस्था नही।।
निजी अस्पताल व पैथॉलजी का सहारा ले रहे मरीज।।
मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में डेंगू के प्रकोप से हाहाकार।।
स्वास्थ्य विभाग लाचार बुख़ार में तप रहे सैकड़ो लोग।।
चिकित्सा विभाग के सारे दावे फ़ेल सिसेंडी गांव के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज।।
सीएमओ मनोज अग्रवाल ने एक बार भी सीएचसी में नही लिया जायजा।।
मरीजो में घटी पेल्टलेट निजी अस्पताल चढ़ा रहे मरीजो से ख़रीदवाकर प्लेटलेट।।