
बड़ा सवाल क्या अंपायर और केएल राहुल की मदद की वजह से शतक जड़ सके विराट कोहली?
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में विराट कोहली ने चेज करते हुए अपना पहला शतक जमाया है. साथ ही कोहली ने एक मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने सबसे तेज 26 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि 567 पारियों में हासिल की कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर ने 600 पारियों में इतने रन बनाए थे.
साथ ही कोहली वनडे इंटरनेशनल में दूसरे सबसे ज्यादा 48 शतक लगाने वाले प्लेयर भी हैं. टॉप पर सचिन हैं, जिन्होंने 49 शतक जमाए थे. अब कोहली की नजर इसी रिकॉर्ड को तोड़ने पर है. अब यदि कोहली 2 शतक और लगाते हैं, तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा और 50 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
इनसब के बीच सबसे बड़ी चर्चा छिड़ी है भारत-बांग्लादेश मुकाबले के आखिरी पलों में अंपायर के वाइड बॉल न दिए जाने के फैसले पर, कई इस नियम के अंतर्गत लिया फैसला करार दे रहे हैं तो कई इसे मैच का बेस्ट मोमेंट बता रहे हैं….इसके अलावा केएल राहुल भी विराट कोहली का साथ देने को लेकर चर्चा में हैं, ऐसे में ऊपर दिए सवाल को लेकर आप क्या सोंचते हैं, कमेंट बॉक्स में लिखिए!