
प्रतापगढ़ दीवानगंज __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता राजमणि शुक्ला __
बिना हेलमेट घूमता सिपाही की तस्वीर कैमरे में कैद हुआ __
दीवान गंज से प्रतापगढ़ जा रहे बिना हेलमेट सिपाही का वीडियो दमदार 24न्यूज़ के कैमरे में कैद हुआ !! अगर पुलिस प्रशासन ही नियम का उलंघन करेगा तो आमजनता के ऊपर इसका क्या असर पड़ेगा !! नियम कानून सब के लिये एक समान होना चाहिये !! अगर बिना हेलमेट कोई आम जनता मिल जाय तो उसका तत्काल चालान हो जाता है तो पुलिस प्रशासन का क्युँ नहीं होता !!