
लखनऊ-
आज लखनऊ इकाना स्टेडियम पहुंचेगी टीम इंडिया।
कल इकाना स्टेडियम में अभ्यास करेगी भारतीय टीम।
29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला।
इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होगा मुकाबला।
इंग्लैंड की टीम बेंगलुरू में मैच खेलने के बाद आएगी।
मैच खेल कर 27 अक्टूबर को पहुंचेगी लखनऊ।
इंग्लैंड की टीम पहली बार इकाना स्टेडियम में खेलेगी।
25 से 29 अक्टूबर तक राजधानी के अधिकांश होटल बुक।