चंद पलों में टूटती ज़िंदगी की डोर
ऐसी तस्वीरें बेहद आम हो गई हैं, जिनमें हट्टे-कट्टे नौजवान चलते-फिरते काल के गाल में समाते जा रहे हैं। ताज़ा घटना यूपी के अंबेडकर नगर ज़िले की है, जहां दुर्गा पूजा पंडाल में नाचते वक़्त युवक जमीन पर गिरा और उसकी मौत हो गई
अकबरपुर थाना क्षेत्र के लोरपुर की घटना