
प्रतापगढ़…
दमदार 24न्यूज़ उपसंपादक अजीत पाण्डेय __
प्रतापगढ़ में रात भर चले भव्य मेले विभिन्न आकर्षक झाँकियों के बाद सुबह संपन्न हुआ भरत मिलाप,
सब्जी मंडी गड़वारा में मिले राम और भरत,
भरत मिलाप का दृश्य देख वहाँ उपस्थित जन समूह हुआ भावुक,
नगर पंचायत गड़वारा प्रतिनिधि सचिन सिंह शोलू रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने राम भरत की मंच पर की आरती,
इसके पश्चात् रामलीला कमेटी ने मेले में अपना श्रेष्ठ योगदान देने वाले कर्मचारियो, पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित,
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चौकी इंचार्ज गड़वारा की सूझ बूझ मेले को सुचारू संम्पन कराने में उनके योगदान के लिए किया गया सम्मानित,
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजाराम वैश्य ने इस विराट आयोजन को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया !!