प्रतापगढ़ __
राजमणि शुक्ला __
भारत माता की रक्षा करते करते रानीगंज का लाल हुआ शहीद __
प्रतापगढ़ रानीगंज के विकास खण्ड शिवगढ़ के प्रजापतिपुर गांव निवासी श्री कमलेश नारायण दुबे जी के इकलौते पुत्र श्री उमेश कुमार दूबे जी भारतीय सेना में अपने कर्त्तव्य निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ऐसे वीर जवान के श्री चरणों में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
माँ भारती की सेवा अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बेल्हा के लाल उमेश जी की पुण्यात्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।