
प्रयागराज __
संवाददाता अफ़रोज़ सिद्दीकी _
प्रयागराज यमुना पार नैनी क्षेत्र
दीपावली एवं धनतेरस को लेकर को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना नैनी कमिश्नरेट क्षेत्रगत डीसीपी आईपीएस श्रीमान अभिनव त्यागी जी एवं एसीपी करछना श्री अजीत सिंह चौहान नैनी थाना प्रभारी श्री यशपाल सिंह एवं समस्त चौकी इंचार्ज व पुलिस बल के साथ शंकर ढाल नैनी बाजार स्टेशन रोड मेवा लाल बगिया सब्जी मंडी में पैदल गश्त कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया और साथ ही नैनी बाजार में धनतेरस को देखते हुए सोने चांदी की ज्वेलरी की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और सुरक्षा को लेकर सभ दुकानदारों को सचेत किया गया इस मौके पर डीसीपी यमुनानगर न क्षेत्र में लगे हुए सभी अधिकारियों को कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।