उत्तर प्रदेश कानपुर में एक ऑनलाइन निकाह का मामला सामने आया.
▪️जहां दुल्हन कानपुर में बैठी थी, जबकि दूल्हा हजारों किलोमीटर दूर जर्मनी में था.
▪️मुफ्ती साहब ने लैपटॉप पर ऑनलाइन निकाह पढ़ा. दूल्हा और दुल्हन कुबूल है, कुबूल है… बोलकर एक दूजे के हो गए.
▪️सारी रस्में वीडियो कॉल पर निभाई गईं. ये निकाह चर्चा का विषय बना हुआ है.