जंग के 39वें दिन हमास की ‘संसद’ पर इजरायल का कब्जा, IDF ने लहराया इजरायली झंडा
इजरायल ने गाजा में हमास की कमर तोड़ कर रख दी है. गाजा के ज्यादातर हिस्सों को इजरायली सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है. अब गाजा में हमास की संसद तक इजरायली सैनिक पहुंच गए हैं. इजरायली सेना ने एक फोटो शेयर की, इसमें इजरायली सैनिक हमास की संसद में अपना झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं.
इजरायली सेना के जवानों ने हमास की संसद में स्पीकर की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. साथ ही इजरायल का झंडा फहरा रहे हैं. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा, “इजरायली सैनिक प्लान के मुताबिक काम कर रहे हैं और खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करते हुए सटीकता से हमास का खात्मा कर रहे हैं. इस दौरान वायु, समुद्री और ग्राउंड फोर्स समन्वय के साथ मिशन को अंजाम दे रहे हैं.”
उन्होंने कहा, “हमास के पास ऐसी कोई ताकत नहीं है जो आईडीएफ को रोक सके. आईडीएफ हर बिंदु पर आगे बढ़ रहा है. हमास ने गाजा पर नियंत्रण खो दिया है, आतंकवादी दक्षिण की ओर भाग रहे हैं, नागरिक हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं, और उन्हें सरकार पर कोई भरोसा नहीं है.”