प्रतापगढ़…
अफ़रोज़ सिद्दीकी __
सामने आया पुलिस का मानवीय चेहरा, रक्तदान कर बचाई गरीब महिला की जिंदगी,
गड़वारा चौकी पर भोजन बनाने का कार्य करने वाले फूलचंद दूबे की पत्नी अचानक गंभीर रूप से बीमार हो गई।
अत्यधिक रक्त स्राव के कारण उसे तत्काल रक्त की आवाश्यकता थी।
अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया, एसआई राजकुमार मिश्रा, कांस्टेबल राजेश सिंह सूचना पर पर तत्काल अस्पताल पहुँचे।
जहाँ पर उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
इस महादान से मिली उस महिला को नई जिंदगी,
पुलिस के इस उदारतापूर्ण कार्य की क्षेत्र में हो रही है सराहना।