
प्रतापगढ़ __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अजीत पाण्डेय _
डीएपी का स्टॉक खत्म, किसान परेशान:डिमांड के अनुसार नहीं मिल रही है डीएपी खाद, सहकारी समितियों के चक्कर काटने को मजबूर किसान ….
प्रतापगढ़ में रबी की बुवाई शुरू होने से पहले डीएपी खाद का संकट उत्पन्न हो गया है। किसान खाद लेने के लिए सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं। किसानों का कहना है कि डीएपी खाद नहीं मिली तो रबी की फसल बुवाई नहीं कर पाएंगे। जिले में डीएपी खाद के डिमांड के मुताबिक खाद नहीं मिल रही है। जिले में डीएपी खाद का स्टॉक खत्म हो गया है। देवनमऊ और रंजीतपुर चिलबिला में आज खाद का वितरण किया गया लेकिन डिमांड के अनुसार खाद की उपलब्धता न होने के कारण किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा समान साबित हुई । सचिव का कहना है कि अब किसानों को 5-6 दिन तक डीएपी खाद के लिए इंतजार करना पड़ेगा। डिमांड भेजी गई है खाद आते ही वितरण किया जाएगा । फिलहाल किसान हैरान परेशान हैं उनको फसल की बुवाई में देरी होने से चिंता सताने लगी है ।