सुल्तानपुर __
ऋषिकेश शुक्ला ,__
सुल्तानपुर लखनऊ-वाराणसी फोरलेन के किनारे झाड़ियों में मिली युवती उम्र (35) वर्ष की लाश।सुबह महिला की संदिग्ध स्थिति में डेडबाडी मिलने से फैली सनसनी।कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत असरोगा रंकेडीह का मामला।सूचना पर पहुंची कुड़वार थाना पुलिस। थानाध्यक्ष गौरीशंकर पाल बोले, मृतक युवती के शिनाख्त की चल रही कार्रवाई। एसपी सोमेन वर्मा बोले,टीम भेजकर कराई जा रही मामले की जांच,जल्द किया जाएगा खुलासा।