ब्रेकिंग न्यूज़……
टेम्पो चालक ने जोरदार मारी टक्कर साइकिल सवार बच्चे, मौके से हुआ गंभीर रूप से घायल
टैम्पो और साइकिल सवार
व्यक्ति में जोरदार टक्कर
एक्सीडेंट से घायल ऋतुराज सिंह उर्फ सचिन का इलाज प्रयागराज के प्राची हॉस्पिटल में चल रहा है यह घटना नागापुर छिटाही के बीच नहर के पास घटित हुई जिसमें एक टेंपो चालक द्वारा साइकिल से जा रहे बच्चे को जोरदार टक्कर मारी जिसमें साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया यह घटना दिनांक 1 दिसम्बर शाम लगभग 6 बजे के आसपास की है बताया जा रहा है कि टैम्पो चालक नकुल गुप्ता व बजरंगी गुप्ता को कुछ प्रत्यक्ष दर्शियों के द्वारा देखा गया और घटना स्थल पर रोकने कि कोशिश कि गयी लेकिन वह नहीं रुके । ऋतुराज सिंह की उम्र लगभग 16/17 वर्ष की है इतनी छोटी उम्र में स्पोर्ट की तैयारी कर रहा था बड़ा ही प्रतिभा वान बच्चा है आज़ वह ज़िन्दगी और मौत के बीच जूझ रहा है घटना की सूचना स्थानीय पुलिस, लिखित रूप मे दे दी गई है।