
लखीमपुर खीरी __
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता साकेत पाण्डेय की ख़ास रिपोर्टः
दरअसल मंगलवार शाम को महेवा गंज में एक लड़की ने उल्ल नदी से चलांग लगाई थी पुलिस द्वारा कई गोताखोरों को नदी में ढूंढने के लिए लगाया गया था लेकिन लड़की का कहीं पता नहीं चला आज दोपहर को लड़की का शव उतरता हुआ बरामद हुआ पुलिस ने शव को तुरंत कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया !! मामला लखीमपुर खीरी शहर के महेवा गंज मोहल्ले का है !!