Big breking
बरेली
स्कूल में प्रिंसिपल का अमानवीय चेहरा।
नहाकर न आने पर छात्रों को नंगाकर कच्छे के साथ किया खड़ा।
छात्रों को नहाकर न आने पर दिया अमानवीय दंड।
पानी से पामपिंग सेट पर नहलाते वीडियो वायरल।
एक तरफ ठंड धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है।
दूसरी तरफ सभी स्कूल कालेज बंद कर दिए जाते है।
लेकिन इस स्कूल में ना नहाकर आने पर मिलती है सजा।
छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज के प्रिसिपल की अमानवीय करतूत।
हर हाल में स्कूल का हर छात्र नहाया हुआ ही चाहिये।
अगर कोई छात्र ठंड अधिक होने की वजह से नही नहा पाता।
उसे स्कूल में लगे पंपिंग सेट पर ही नहलाया दिया जाता है।
थाना फरीदपुर क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी इंटर कॉलेज का मामला।