लखनऊ की इस वक्त की सबसे बड़ी ब्रेकिंग ट्रैफ़िक दबंग दरोगा आसिफ अख्तर हुवे लाइन हाजिर,
राज जायसवाल से 1 साल पीजीआई बूथ पर हुआ था पंगा यातायात उप निरीक्षक आसिफ अख्तर पर हुई कार्रवाई , लाइन हाजिर विभागीय जांच की डीसीपी ट्रैफिक ने दिए जांच के आदेश,
अपने आप को दबंग सिंघम समझने वाला यातायात उपनिरीक्षक आसिफ अख्तर पर गिरि गाज डीसीपी यातायात महोदय के आदेश व पत्रकारों की कड़ी मेहनत के बाद हुई कार्रवाई ,यातायात उप निरीक्षक को किया गया लाइन हाजिर विभागीय जांच बैठाई गई, पत्रकारो ने धरना प्रदर्शन शुरु कियां था कि तुरंट हुइ कारवाई,
द अचीवर टाइम्स न्यूज़पेपर के संवाददाता राज जायसवाल ने लिखी थी खबर ,खबर का हुआ असर महोदय पर गिरि गाज, हुए लाइन हाजिर विभागीय जांच के आदेश।।