जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
———————
प्रतापगढ़। माननीय जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रदीप शुक्ला, जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का स्थलीय निरीक्षण कर बंदियों की समस्याओं को सुना एवं जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने जिला कारागार में स्थित महिला बैरक, पाकशाला, जेल अस्पताल, मेडिसीन स्टोर, नियंत्रण कक्ष, बैरक 1 एवं 2, लीगल एड क्लीनिक एवं वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम, पुस्तकालय सहित जेल परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक रमाकान्त ने बताया कि जिला कारागार में कुल 1122 बंदी निरूद्ध है जिसमें 1028 पुरूष एवं 47 महिला तथा 47 किशोर बन्दी शामिल है। विचाराधीन महिला बंदियों के साथ कुल 06 बच्चे रह रहें है। दो महिला बन्दी गर्भवती है जिनका महिला चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। जनपद न्यायाधीश ने जेल अधिकारी को निर्देशित किया कि ठण्ड से बचाव हेतु कैदियों का ध्यान रखा जाये। महिला बैरक में जनपद न्यायाधीश व अन्य अधिकारियों ने विचाराधीन महिला बंदियों से उनके केस की जानकारी ली और उनके बच्चों को खाने की सामग्री प्रदान की और बच्चों को विद्यालय भेजने के निर्देश दिये। जिला कारागार में 18 वर्ष से कम आयु के निरूद्ध बन्दियों से मिलकर उनके अपराध एवं उनकी आयु के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत रीता बनर्जी द्वारा बन्दियों को आंवले के लड्डे बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बन्दियों से प्रशिक्षण की जानकारी प्राप्त की। जिला कारागार में पुस्तकालय का निरीक्षण किया गया और जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि पुस्तकालय में पढ़ने हेतु पुस्तकें ज्यादा रखी जाये। पाकशाला के निरीक्षण में बन्दियों हेतु बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को देखा। अस्पताल के निरीक्षण में 03 मरीज भर्ती थे जिनके स्वास्थ्य एवं दवाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने अस्पताल में इधर-उधर फैले तारो की वायरिंग कराने हेतु निर्देशित किया। मेडिसीन स्टोर के निरीक्षण के दवाओं के रजिस्टर का अवलोकन किया गया। जिला कारागार के निरीक्षण में किसी बन्दी के पास कोई आपत्तिजनक वस्तुये बरामद नही हुई। इस दौरान उप जेलर आफताब अंसारी उपस्थित रहे।
————————-
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित