
ब्रेकिंग प्रतापगढ़ –
नए साल में प्रतापगढ़ पुलिस को मिलेगी दो नए सीओ सर्किल की सौगात-
दो नए सीओ सर्किल के लिए एसपी ने डीजीपी को भेजा प्रस्ताव।
दो माह के अंदर एसपी के प्रस्ताव पर शासन की लग सकती है मुहर।
पहले नए सर्किल में अंतू और लीलापुर थानों होगे।
जबकि दूसरे नए सर्किल में आयेगे मांधाता, देल्हूपुर,नगर कोतवाली देहात के थाने।
रानीगंज सर्किल में आयेगे फतनपुर,रानीगंज,दिलीपपुर का थाना।
सिटी के सर्किल को मिलेगी नगर कोतवाली और कोहडौर थानों की जिम्मेदारी।
प्रतापगढ़ में अब तक है 5 सीओ सर्किल,अब जल्द ही 7 सर्किल होने के बढ़ी आस।
प्रतापगढ़ में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी सतपाल अंतिल लगातार उठा रहे प्रभावी कदम।
नए थानों के साथ दो और सीओ मिलने से प्रतापगढ़ की कानून व्यवस्था बेहतर बनाने में मिलेगी मदद।