कौशांबी
–25 हज़ार के इनामी के साथ SOG व करारी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़
–इनामी अपराधी रईस को मुठभेड़ के दौरान लगी पैर में गोली
–रईस पर गोकशी के साथ साथ 25 से ज्यादा मुकदमा है दर्ज
–पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव को रईस के छुपे होने की मुखबिर से मिली थी सूचना
–SOG व करारी पुलिस ने हिसामपुर डेरा के पास रईस को पकड़ने के लिए किया था घेराबंदी
–रईस पुलिस को देखते ही करने लगा तमंचे से फायरिंग
–जवाबी कार्यवाही पर अपराधी रईस के पैर पर लगी गोली
इनामी अपराधी रईस के पास से दो अवैध तमंचा व 5 जिंदा कारतूस बरामद
–करारी थाना के हिसामपुर डेरा के पास हुई थी मुठभेड़ ।