
प्रतापगढ़ कुंडा
लाइट को लेकर आने-जाने वालों में दिखाई दिया नाराजगी
बेंती बाईपास चौराहा पर कुंडा से बेंती रोड़ पर लगें लाइट काफी दिनों से ख़राब है अभी तक नहीं बन पाया है
लोगों को बाईपास हाईवे को क्रॉस करने में अंधेरे में हो सकता बहुत बड़ा हादसा
कुंडा के नगर पंचायत अध्यक्ष और लाईन मैन की नहीं पड़ रही नजर
ठंड में कोहरे के कारण बेंती बायपास चौराहा पर हो सकता है एक्सीडेंट जो कि शाम के समय कोचिंग से बच्चे भी लौटते हैं