IAS अफ़सर को घूस लेते हुए पकड़ा गया.
राजस्थान ब्यूरोकेसी के IAS अफ़सर प्रेमसुख विश्नोई सिर्फ़ 35,000 ₹ घूस लेते हुए पकड़े गये ,जाड़े की ठंड में जयपुर का तापमान 12 डिग्री के करीब है और IAS अफ़सर साहब हाफ बाजू कपड़े पहने घूस लेते हुए ACB द्वारा पकड़े गए यह मत्स्य विभाग के निदेशक है मछली पकड़े का लाइसेंस देने के नाम पर 1 लाख की रिश्वत की डिमांड की गयी थी मगर साहब 35 हज़ार पर मान गये।