
लखनऊ बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी बड़ी खबर।
8665 शिक्षक एक महीने में मिले गैरहाजिर।
दिसंबर महीने में 8665 शिक्षक मिले अनुपस्थित।
औचक निरीक्षण में बीएसए ने नहीं की कार्रवाई।
15 जिलों के BSA को कारण बताओ नोटिस जारी।
अमेठी सोनभद्र झांसी बहराइच के BSA को नोटिस गाजियाबाद एटा जौनपुर के बीएसए को भी नोटिस।
मिर्जापुर मैनपुरी लखीमपुर गोरखपुर BSA को नोटिस फर्रुखाबाद, कौशांबी बलिया नोएडा के BSA को नोटिस
सबसे भ्रष्ट बीएसए प्रवीण तिवारी को क्यों छोड़ा गया जबकि इसने अजीत यादव को मुख्यमंत्री योगी को गाली देनें के लिए सिर्फ मोहरा ही नहीं बनाया बल्कि उसकी नौकरी भी खा ली और अहिरावण बनकर महिलाओं लगातार प्रताड़ित कर रहा या यूँ कहें उनका भक्षक बना हुआ है ऐसे में इसकी बर्खास्तगी होनी चाहिए चूंकि इसने सरकारी पद प्रतिष्ठा का दुरूपयोग सरकार के ख़िलाफ़ ही कर डाला है और मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को अपना चाचा बता कर उनके नाम पर धन उगाही भी लगातार कर रहा है