अयोध्या –
दमदार 24न्यूज़ संवाददाता अरुण सिँह की ख़ास रिपोर्ट __
रामलला के दर्शन के लिए रामभक्तों की भारी भीड़-
दरअसल सुबह 6 बजे से ही राम मंदिर में दर्शन के लिए भीड़,देश के कोने-कोने से रामभक्त दर्शन के लिए पहुंचे हैं,श्रीरामलला की एक झलक देखने अयोध्या पहुंचे भक्त,अयोध्या आने के लिए प्रशासन ने डायवर्जन कर रखा,अयोध्या आने वाली ट्रेनों में नहीं मिल रहा है टिकट,रामभक्तों के लिए अयोध्या में जगह-जगह भंडारा लगा,होटल, लॉज से लेकर रैन बसेरों में रुक रहे हैं श्रद्धालु,भव्य और दिव्य अयोध्या को देख श्रद्धालुओं में खुशी,की लहर जागृति हो रहा है !! सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुलता है राम मंदिर,जल्दी दर्शन के लिए भक्त रात से ही लाइन में लगते हैं,सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिस फोर्स तैनात,अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अभी कम नहीं हो रही.
प्रशासन के अच्छे इंतज़ाम से श्रद्धालु खुश.दिख रहें है !!