?️ब्रेकिंग/Stf
यूपी Stf को मिली बड़ी कामयाबी।
सरकारी संस्था के नाम पर ऑफिस खोलकर सरकारी नौकरी लगवाने का झाँसा देकर।
भोले-भाले नवयुवको से लाखो की ठगी करने वाले संगठित गिरोह का सरगना व उसका साथी को किया गिरफ्तार।
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्त- भानु प्रताप सिंह थाना घोसी जनपद मऊ का रहने वाला और सतेंद्र कुमार पाठक वर्त्तमान पता इंदिरानगर लखनऊ का रहने वाला बताया जा रहा है।
Stf द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से कई अहम कूटरचित व फ़र्ज़ी दस्तावेज किया बरामद।
पकड़े गए अभ्युक्त ग्राम विकास कृषि सहकारी समिति लिमिटेड लखनऊ उत्तर प्रदेश के नाम पर फ़र्ज़ी तरीके से विभूतिखण्ड क्षेत्र में एक कार्यालय संचालित कर रहे थे।
Stf दोनों अभ्युक्तो को दुर्गा टावर के पास विभूति खण्ड लखनऊ से किया गिरफ्तार।
अग्रिम कार्यवाही थाना विभूतिखंड जनपद लखनऊ द्वारा की जायेगी।