ब्रेकिंग बाबागंज/ प्रतापगढ़
दस दिन पूर्व घर से रोजी रोटी कमाने गए दिल्ली गए युवक का दिल्ली के कापाछेरा थाना क्षेत्र स्थित सेफ्टी टैंक में मिला शव परिजनों ने जताई हत्या की आशंका घर में मचा हाहाकार,।
संजय कुमार सरोज 41 पुत्र रामलाल सरोज निवासी पूरे निर्मलखुर्द (नेवादा खुर्द )थाना संग्रामगढ़, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश घर दस दिन पूर्व रोजी रोटी कमाने दिल्ली गए थे । जहां समालिका थाना कापाछेरा में किराए के मकान में रहने लगे शनिवार की सुबह मकान में बने सेफ्टी टैंक में उनका शव मिला सूचना पर पहुंची कापाछेरा पुलिस ने शव को कब्जे लेकर परिजनों को मौत की सूचना दी ।
मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में हाहाकार मच गया मृतक के पिता रामलाल समेत सभी परिजनों का कहना है कि फोटो और वीडियो देखने से लग रहा है कि संजय के सिर पर गम्भीर चोट मार कर टैंक में डालकर हत्या की गई है।
मौत की सूचना मिलते ही मृतक के छोटे भाई अन्य परिजनों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं ।
पीड़ित परिजनों ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जांच करा कर कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाए जाने की मांग की ।