श्री गणेश जन्मोत्सव विशाल शोभा यात्रा निकाली गई
प्रयागराज सोमवार जॉनसेनगंज से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें दर्जनों झांकियां डीजे ढोल ताशा पार्टी शामिल थे , महापौर उमेश चंद गणेश केसरवानी ने आरती की शोभा यात्रा में अधिकतर झांकियां राम जी के जीवन पर आधारित थी उनके प्रदर्शनों को देखकर भक्त भवभोर हो गए थे दया करो गणराज हम पर दया करो भजन पर महिलाओं पर भक्ति रंग चढ़ा हुआ था l हीवेट रोड चंद्रलोक सिनेमा कोठा परचा, बहादुरगंज लोकनाथ बजाज पट्टी चौक घंटाघर होते हुए जॉनसन गंज में संपन्न हुआ शोभा यात्रा में कौशल्या नंद गिरी टीना मां पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी केपी श्रीवास्तव अभिनेश शुक्ला अरुण वर्मा पंडित दिगंबर त्रिपाठी पार्षद कुसुम लता गौरी शंकर वर्मा भरत कनौजिया अनूप केशरवानी विजय चौरसिया शेर् पन्नी, मोहम्मद आमिर डाबर भाई अरुण केसरवानी पल्लवी अरोड़ा सोनू रावत भक्त जन व व्यापारी आदि शामिल हुए एसीपी सत्येंद्र तिवारी के कुशल नियुक्त में कोतवाली पुलिस सुबह से ही ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर शोभायात्रा को सफलता पूर्वक संपन्न करने में अपना योगदान दिया शगुन