
IPS प्रशांत कुमार ने बुधवार को यूपी पुलिस के नए मुखिया का पद संभाल लिया। 1990 बैच के प्रशांत कुमार को नया कार्यवाहक DGP बनाया गया है। उन्होंने विजय कुमार की जगह ली है। विजय कुमार का कार्यकाल आज यानी 31 जनवरी को खत्म हो रहा है।
अभी तक प्रशांत कुमार DG लॉ एंड ऑर्डर के पद पर थे। उनकी गिनती सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में होती है। प्रशांत कुमार का कार्यकाल 16 महीने का यानी मई, 2025 तक है।